December 25, 2018
कोहरे से हवाईअड्डे पर परिचालन प्रभावित
नयी दिल्ली ,25 दिसंबर (आरएनएस)। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (दिल्ली हवाईअड्डे) पर कम दृश्यता की वजह से उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ और विमानों की रवानगी (प्रस्थान) दो घंटे तक बाधित रही। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि अब तक तीन अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों का रुख दूसरे हवाईअड्डों की तरफ किया गया है। हालांकि उड़ानों के आगमन को नहीं रोका गया है। अधिकारी के मुताबिक, कम दृश्यता उड़ान (एलवीटीओ) आवश्यकताएं पूरी नहीं होने की वजह से उड़ानों की रवानगी को सुबह सात बजकर 15 मिनट पर दो घंटे के लिए रोका गया। प्रस्थान सेवा 9 बजकर 16 मिनट पर फिर से शुरू हो सकी। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा देश का सबसे व्यस्ततम हवाईअड्डा है। यहां से औसतन हर घंटे 70 से ज्यादा उड़ानें संचालित होती हैं। इसमें आगमन और प्रस्थान दोनों शामिल हैं।