December 24, 2018
लंदन के बराबर हुआ राजधानी का तापमान, और गिरने की आशंका
नईदिल्ली ,24 दिसंबर (आरएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का तापमान लगातार गिर रहा है. आज सुबह दिल्ली का तापमान लंदन के बराबर पहुंच गया. जहां लंदन का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं दिल्ली का तापमान भी गिरकर 7 पर पहुंच गया. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि तापमान अभी और गिरेगा.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार सुबह 8:30 से 9 बजे के बीच तापमान घटकर 4 डिग्री सेल्सियस या उस से भी कम हो सकता है. लिहाजा दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड और बढ़ सकती है और सर्द हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने लोगों को घर से बाहर निकलते समय ध्यान रखने और गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है.