बघेल मंत्रिमंडल के 10 नये मंत्री कल लेंगे पद एवं गोपनीयता की शपथ
रायपुर, 24 नवंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे है। उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 10 नये चेहरे मंत्री पद की शपथ लेंगे।
मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में रखा गया है, जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया सहित कांग्रेस के सभी विधायक भी मौजूद रहेंगे।
भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 10 अन्य विधायकों के नाम फाइनल हो चुके है। ये सभी 10 विधायक रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में मंत्री पद की शपथ लेंगे। यह कार्यक्रम संभवत: 25 दिसंबर को सुबह 11 बजे होगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने यहां तैयारियां भी शुरू कर दी है।