राजधानी में बढ़ी ठंड, 3.7 डिग्री तक पहुंचा पारा

नई दिल्ली ,23 दिसंबर (आरएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड का कहर शुरू हो गया है। रविवार सुबह दिल्ली में तापमान 3.7 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले शनिवार को भी राजधानी का तापमान इस साल का सबसे कम 4 डिग्री तक पहुंच गया था। एक ओर जहां दिल्ली में घटते तापमान ने ठंड बढ़ा दी है, वहीं गुरुग्राम ठंड के मामले में दिल्ली से भी आगे निकल गया। गुरुग्राम में शनिवार को तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
राजधानी में हवा की क्लॉलिटी भी शनिवार को बेहद खराब रही, एक्सपर्ट्स ने अगले कुछ दिनों तक एयर च्ॉलिटी खराब रहने की आशंका जताई है। हवा की गुणवत्ता गिरने की वजह तापमान में गिरावट, नमी में बढ़ोतरी और धीमी हवाएं हैं। शनिवार को राजधानी में हवा की गुणवत्ता गंभीर की श्रेणी में रही और राजधानी का एयर च्ॉलिटी इंडेक्स 421 रहा। मौसम विभाग ने रविवार और उसके बाद एयर च्ॉलिटी में थोड़े सुधार की उम्मीद जताई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »