December 23, 2018
डाक सेवकों की बेमुद्दत हड़ताल से नहीं बंट रही डाक
जगदलपुर, 23 दिसम्बर (आरएनएस)। ग्रामीण डाकसेवकों की हड़ताल के कारण ग्रामीण इलाकों के डाकघरों में तालाबंदी हो गई है। वहीं मुख्य डाकघर तक पहुंचने वाली डाक जस की तस पड़ी हुई है। ग्रामीण इलाकों में पहुंचने वाली डाक की हड़ताल में डाकसेवकों के चले जाने के कारण छंटनी भी नहीं हो सकी है। इन हालातों में बस्तर संभाग के साढ़े 4 सौ ग्रामीण डाकघरों में ताला लटकने से करीब 25 हजार लोगों के एटीएम और पैन कार्ड पहुंचाए ही नहीं जा सके हैं। इसके अलावा लगभग 40 हजार स्पीड पोस्ट और सामान्य डाक भी वितरित नहीं की जा सकी है। इधर डाकसेवकों ने शहर में रैली निकालने की बात कही है। ग्रामीण डाकसेवक संघ के संभागीय सचिव गंगासिंह ठाकुर ने बताया कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।