26 तक प्राचार्यों को नियमित विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म करने होंगे जमा
जगदलपुर, 23 दिसम्बर (आरएनएस)। अगले वर्ष होने वाले 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए फार्म भरने की प्रक्रिया विद्यार्थियों द्वारा की जा रही है और स्कूलों के प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वे विद्यार्थियों के फार्म 26 दिसंबर तक मंडल कार्यालय में जमा करे। अभी 15 दिसंबर से बोर्ड ने परीक्षा फार्म वितरित कर इसे विद्यार्थियों द्वारा भरवाने का काम शुरू कर दिया है। इसके अंतर्गत ही उक्त निर्देश प्राचार्यों को दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में बस्तर जिले में 160 हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के बस्तर जिले के आधे से अधिक हाई स्कूलों व 12वीं की कक्षाओं के प्राचार्यों द्वारा मंडल के स्थानीय कार्यालय से फॉर्म ही नहीं लिया गया है।
इससे बोर्ड के अधिकारी चिंतित हैं और वे संदेश भेज कर प्राचार्यों को इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करने के लिए कह रहे हैं।