विधानसभा में राजीव का भारत रत्न वापस लेने की मांग, आप में घमासान, अलका लांबा का इस्तीफा
नई दिल्ली,22 दिसंबर (आरएनएस)। दिल्ली विधानसभा में दिवंगत पूर्व पीएम राजीव गांधी को मिले भारत रत्न को वापस लिए जाने की मांग वाले प्रस्ताव पर शुक्रवार को विवाद खड़ा हो गया। जिससे कि आप नेता अलका लांबा को पार्टी से ही इस्तीफा देना पड़ा। जानकारी के अनुसार आप नेता सोमनाथ भारती पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई तय है। हालांकि आप ने बाद में कहा कि संशोधन पारित ही नहीं हुआ।
ज्ञात हो कि विधानसभा में 84 के सिख विरोधी दंगा पीडि़तों को न्याय दिलाने की मांग वाला एक प्रस्ताव आया। उसमें आप नेता सोमनाथ भारती ने अपनी तरफ से हाथ से लिख दिया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दिया गया भारत रत्न वापस लिया जाए। इस प्रस्ताव को लेकिन आम आदमी पार्टी ने बाद में असेंबली के बाहर ऐलान किया कि प्रस्ताव में तकनीकी खामी थी, इसलिए राजीव पर लाया गया संशोधन पारित नहीं हुआ है। बीजेपी ने कहा कि प्रस्ताव पास हो चुका है। अब कुछ नहीं हो सकता। इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने प्रस्ताव पर गहरी नाराजगी जताते हुए आप पर हमला बोला और इसे बीजेपी की ‘बीÓ टीम बताया। देर शाम आप नेता अलका लांबा ने अपना पक्ष रखा।