बीजेपी पर सदन की कार्यवाही बाधित करने का टीएमसी ने लगाया आरोप

नयी दिल्ली ,20 दिसंबर (आरएनएस)। राज्यसभा की बैठक लगातार दूसरे सप्ताह बाधित रहने के लिये टीएमसी ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुये सत्तापक्ष पर विपक्ष को जनहित के विभिन्न मुद्दे सदन में उठाने से रोकने के लिये कार्यवाही नहीं चलने देने का आरोप लगाया। राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने गुरुवार को सदन की बैठक शुरु होने के कुछ समय बाद ही दिन भर के लिये स्थगित किए जाने पर क्षोभ व्यक्त किया। उन्होंने भाजपा पर सदन की बैठक बाधित कराने का आरोप लगाते हुये कहा ”संसद के शीतकालीन सत्र की तीन सूत्री पटकथा लिखी गयी है, जिसमें भाजपा सदन में अन्नाद्रमुक सदस्यों को आसन के समीप भेजती है जिससे सदन की कार्यवाही बाधित हो जाये।ÓÓ उल्लेखनीय है कि उनकी पार्टी ने बृहस्पतिवार को ‘युवाओं को नौकरी और रोजगारÓ विषय पर चर्चा कराने की मांग को लेकर नियम 267 के तहत नोटिस दिया था

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »