बर्फबारी से कड़ाके की ठंड, पारा 5.2 डिग्री तक पहुंचा
नईदिल्ली ,20 दिसंबर (आरएनएस)। राजधानी दिल्ली समेत समस्त उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ ही घने कोहरे से लोग ठिठुरन महसूस कर रहे हैं। बुधवार को राजधानी में तापमान 5.2 डिग्री तक पहुंच गया. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी की वजह से यहां ठंड बढऩे लगी है. दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में गुरुवार सुबह घने कोहरे और सर्द हवाओं ने कड़ाके की ठंड का एहसास कराया. मौसम वैज्ञानिकों ने भी गुरुवार की सुबह धुंध और कोहरा छाने का पूर्वानुमान जताया था. अभी ठंड और बढऩे की आशंका जताई गई है. मौसम विज्ञान विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब पहाड़ी क्षेत्रों में बढ़ती बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. जिसने दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत को ठंड की चपेट में ले लिया है. सर्दी के साथ ही कोहरे ने भी लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. अब इसका असर यातायात पर भी पडऩे लगा है. कोहरे के कारण कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं.