छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने मनाई गुरु घासीदास जयंती
कोरबा 19 दिसम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ,द्वारा 18 दिसंबर को बाबा गुरु घासीदास की 262 वीं जयंती गुरु पर्व के रूप में बतौर जिलाध्यक्ष तरुण सिंह राठौर के आतिथ्य में शिक्षक सदन ओपन थिएटर में मनाया गया। सर्वप्रथम बाबा जी के तैल्यचित्र पर विधिवत पूजा अर्चना, आरती गीत के साथ केबीलहरे द्वारा बाबा के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला गया। श्री राठौर द्वारा गुरु के महत्व को बताया गया। सचिव मानसिंह राठिया द्वारा बाबा के बताए मार्ग को सबके सामने रखते हुए मार्ग पर चलने की संकल्प लेते हुए सादगी का रूप पान प्रसाद का वितरण किया गया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष तरुणसिंह राठौर,सचिव मानसिंह राठिया,कोषाध्यक्ष हबेलसिंह अघरिया,आरडी श्रीवास, प्रबल सिंह चंदेल, बीपी सूर्यवंशी, सुरेंद्र कुमार वैष्णव, गोरेलाल साहू,रमाकांत पटवा, केबी लहरे, एचएल धृतलहरे, महेंद्र मिश्रा, एफआर टंडन, सुरेश द्वेवेदी, जेएस पोर्ते के साथ बड़ी संख्या में शिक्षकों की उपस्थिति रही।