December 17, 2018
अय्यपा मंदिर के वार्षिकोत्सव में हुआ महानारायण भोज
जगदलपुर, 17 दिसम्बर (आरएनएस)। बलिराम कश्यप वार्ड स्थित अय्यपा स्वामी मंदिर में मनाए जा रहे वार्षिकोत्सव के तहत महानारायण भोज आयोजित किया गया। दोपहर प्रारंभ हुए इस अनुष्ठान के दौरान शाम तक प्रसाद पाने श्रद्घालुओं की कतार रही। बताया गया कि सुबह छह बजे स्वामी का विशेष श्रृंगार करने के बाद महाआरती की गई जिसमें बड़ी संख्या में केरला समाज के लोग शामिल हुए थे। पूर्वान्ह में भगवान को विशेष भोग प्रसाद अर्पित करने के बाद भजन कीर्तन प्रारंभ हुआ इसके साथ ही प्रसाद वितरण भी स्वयं सेवकों ने प्रारंभ कर दिया था।