भूपेश बघेल होंगे नए मुख्यमंत्री : मल्लिकार्जुन खडग़े ने विधिवत किया नाम का ऐलान

रायपुर, 16 दिसंबर (आरएनएस)। कांग्रेस पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खडग़े ने आज विधायक दल की बैठक लेने के बाद एक प्रेसवार्ता में आधिकारिक रूप से भूपेश बघेल को विधायक दल का नेता चुने जाने की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि कल भूपेश बघेल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और इसके बाद सोच-समझकर मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा।
कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से पर्यवेक्षक बनकर आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि दो दिन पूर्व जब वे राजधानी रायपुर आए थे, तब भी विधायकों ने एक स्वर से भूपेश बघेल को अपना नेता चुनने का इशारा कर दिया था। इसके बाद बने परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री पद के दावेदार चारों नेताओं से चर्चा की और लंबे विचार-विमर्श के बाद आखिरकार भूपेश बघेल के नाम पर सहमति बन गई। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 सालों से काबिज भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए सभी नेताओं ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई और सभी नेताओं ने जोरदार मेहनत की थी। इसके परिणाम स्वरूप ही राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई बड़ा या छोटा नेता नहीं है। सभी नेताओं ने अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन किया है और कांग्रेस को मजबूत करने में सभी ने अपना योगदान दिया है। इसलिए मुख्यमंत्री के नाम पर निर्णय लेने में विलंब हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो वायदा किया है, उसे पूरा करने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है, कांग्रेस के सभी लोग मिलकर इस जिम्मेदारी को पूरा करेंगे। मंत्रिमंडल के गठन को लेकर उन्होंने कहा कि कल केवल मुख्यमंत्री अपने पद की शपथ लेंगे। इसके बाद विचार-विमर्श करने के पश्चात मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »