सरकारी अस्पतालों की विश्वसनीयता बढ़ाने मुख्यमंत्री बने ब्राण्ड एम्बेसडर : अजय चंद्राकर
रायपुर, 02 दिसम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के पंचायत और ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री अजय चंद्राकर ने आज कहा कि जिस प्रकार स्वच्छ भारत मिशन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को देश में एक ब्राण्ड एम्बेसडर के रूप में पहचान और प्रतिष्ठा मिली है, उसी तरह छत्तीसगढ़ में सरकारी अस्पतालों की विश्वसनीयता बढ़ाने की दृष्टि से राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह हमारे लिए एक ब्राण्ड एम्बेसडर बन चुके हैं।
श्री चंद्राकर ने कहा-मुख्यमंत्री ने समय-समय पर अपने परिवार के सदस्यों का इलाज राजधानी रायपुर के शासकीय मेडिकल कालेज से सम्बद्ध अंबेडकर अस्पताल में करवाया है। मुख्यमंत्री स्वयं कह चुके हैं कि छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पताल प्रायवेट अस्पतालों के मुकाबले मरीजों को बेहतर सेवाएं दे रहे हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प हो रहा है। श्री चंद्राकर आज दोपहर यहां न्यू सर्किट हाउस में स्थानीय पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने पत्रकारवार्ता में अपने विभागों के 14 वर्षों की योजनाओं और उपलब्धियों का विस्तार से विवरण दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकारी अस्पतालों की गुणवत्ता में तेजी से सुधार हो रहा है और वहां डॉक्टरों, पैरामेडिकल कर्मचारियों और जरूरी उपकरणों की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने