खडग़े, पुनिया, सिंहदेव को रिसीव करने भूपेश पहुंचे एयरपोर्ट
रायपुर, 16 दिसंबर (आरएनएस)। दिल्ली में चली लंबी बैठकों के बाद भी छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के नाम को सार्वजनिक नहीं किया गया है। इधर आज दोपहर कांग्रेस मुख्यालय में होने वाले विधायक दल की बैठक में नए सीएम का नाम घोषित किया जाना है। दूसरी ओर दिल्ली से लौटकर पीसीसी प्रमुख भूपेश बघेल सीधे कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं से मेल-मुलाकात के बाद वे टीएस सिंहदेव के साथ आ रहे प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मल्जिकार्जुन खडग़े और टीएस सिंहदेव को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंच गए हैं।
माना विमानतल में प्रदेश के अन्य पदाधिकारियों के साथ पहुंचे पीसीसी प्रमुख पूरे उत्साह के साथ कार्यकर्ताओं से मिलते रहे और इसके बाद उन्हें दिल्ली से आ रहे प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, टीएस सिंहदेव और मल्लिकार्जुन खडग़े के आने की जानकारी दी। इधर प्रदेश भर से जुटे कांग्रेस विधायकगण अपने-अपने समर्थकों के साथ भी नेताओं के आने का इंतजार करते दिखे। इधर कुछ नेताओं के समर्थक बड़ी संख्या में एयरपोर्ट पहुंच गए थे। इधर कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में विधायक दल की बैठक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अब तक के तय कार्यक्रम के अनुसार विशेष विमान से आ रहे श्री सिंहदेव, पीएल पुनिया, मल्लिकार्जुन खडग़े विमानतल से सीधे कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन आएंगे। यहां विधायक दल की बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया बंद लिफाफे में दर्ज नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेंगे। कांग्रेस भवन में विधायकों के अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बैठक की विशेष व्यवस्था की गई है।