पाक उच्चायोग से गायब हुए 23 भारतीय सिखों के पासपोर्ट
नई दिल्ली ,15 दिसंबर (आरएनएस)। पाकिस्तान उच्चायोग से कथित तौर पर 23 भारतीयों सिखों के पार्सपोर्ट गायब हो गए है। ये उन भारतीयों के पासपोर्ट है, पाक स्थित गुरुद्वारों में दर्शन के लिए जाने वाले थे। इस मामले को लेकर सरकार अलर्ट हो गई है। इनमें से एक करतारपुर साहिब भी शामिल है, जिसके लिए पिछले महीने ही भारत और पाकिस्तान में गलियारे के निर्माण का शिलान्यास किया गया था।
जिन लोगों के पासपोर्ट गायब हुए है उनमें से कुछ ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है जिस कारण यह मामला विदेश मंत्रालय तक पहुंच गया है। मंत्रालय अब इन पासपोर्ट को रद्द करने की तैयारी में है और वह अब इस मुद्दे को पाकिस्तान उच्चायोग के सामने भी उठाएगी। बता दें गुरु नानक देव के 21 से 30 नवंबर के बीच 549वें प्रकाशोत्सव में शामिल होने के लिए पाकिस्तान ने 3800 सिख श्रद्धालुओं को वीजा दिया था।