कमलनाथ लेंगे 17 को मुख्यमंत्री पद की शपथ
नई दिल्ली ,14 दिसंबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश में कांग्रेस हाईकमान की ओर से गुरुवार को मुख्यमंत्री के लिए कमलनाथ के नाम पर हरि झंडी दिए जाने के बाद देर रात भोपाल के कांग्रेस भवन में विधायक दल की औपचारिक बैठक में कमलनाथ के नाम पर मुहर लगा दी गई है। श्री नाथ शुक्रवार की सुबह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर शपथ ग्रहण के लिए समय प्रदान करने का आग्रह किया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश की नई सरकार कमलनाथ के नेतृत्व में 17 दिसंबर सोमवार को भोपाल के लालपरेड मैदान में शपथ ग्रहण करेंगी। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार बड़ी संख्या में मंत्रीमंडल के सदस्यों का भी शपथ ग्रहण कराया जाएगा। पार्टी हाईकमान के द्वारा राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर गुरुवार को राहुल गंाधी के आवास पर लंबी बैठक के बाद भी यहां मुख्यमंत्री के नाम पर अभी तक अंतिम निर्णय नहीं हो सका है।