चुनाव में जिलेवासियों का सहयोग अविस्मरणीय-कलेक्टर

कोरबा 14 दिसम्बर (आरएनएस)। चुनाव एक आम प्रक्रिया है। यह आगे भी होती रहेगी। लोकतंत्र के महापर्व पर्व को पूर्ण कराने तमाम जिलेवासियों का सहयोग रहा। खासकर मीडिया ने जिस तरह से आपसी तालमेल बनाकर सहयोग दिया, वह निर्वाचन के लिए अविस्मरणीय रहेगा।

यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर मो कैसर अब्दुल हक ने चुनाव पूर्ण होने के बाद निर्वाचन विभाग की ओर से आयोजित हाई टी पार्टी के दौरान सीएसईबी गेस्टहाउस में कही। उन्होंने बताया कि चुनाव जैसे संवेदनशील कार्य को पूर्ण कराना आसान नहीं था। इस जटिल कार्य को एकजुटता के साथ पूरा करने में किसी तरह की बाधा नहीं आई है। इसका श्रेय जिले की मीडिया को जाता है। समाचार पत्रों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया में ऐसी कोई बात नहीं आई, जिससे लोगों में आपसी वाद.विवाद हो। मीडिया की कार्यशैली की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। इस अवसर जिला पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि चुनाव पूर्ण कराने का मुझे इतना लंबा तजुर्बा नहीं है, पर नारायणपुर जैसे छोटे जिले में चुनाव कराने से हटकर भिन्नता कोरबा में देखी। उन्होंने कहा नारायणपुर में 120 व कोरबा में 1074 मतदान केंद्रों की भिन्नता को लेकर पहले तो सुरक्षा को लेकर मेरे लिए असमंजस की स्थिति बनी थी। बाद में स्थानीय लोगों व साथी कर्मचारियों का ऐसा सहयोग मिला कि कार्य आसान होता गया। साथ ही मीडिया के साथियों ने जिस तरह से सहयोगात्मक रूख अपनाया, उससे कार्य करने में असुविधा नहीं हुई। चुनाव कराने में मीडिया की मध्यस्थता प्रशासन के साथ प्रशंसनीय रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »