December 14, 2018
कमलनाथ लेंगे 17 को मुख्यमंत्री पद की शपथ
- 0- राजस्थान व छत्तीसगढ़ में अभी भी संशय
0- देर शाम तक घोषणा की संभावना
नई दिल्ली ,14 दिसंबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश में कांग्रेस हाईकमान की ओर से गुरुवार को मुख्यमंत्री के लिए कमलनाथ के नाम पर हरि झंडी दिए जाने के बाद देर रात भोपाल के कांग्रेस भवन में विधायक दल की औपचारिक बैठक में कमलनाथ के नाम पर मुहर लगा दी गई है। श्री नाथ शुक्रवार की सुबह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर शपथ ग्रहण के लिए समय प्रदान करने का आग्रह किया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश की नई सरकार कमलनाथ के नेतृत्व में 17 दिसंबर सोमवार को भोपाल के लालपरेड मैदान में शपथ ग्रहण करेंगी। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार बड़ी संख्या में मंत्रीमंडल के सदस्यों का भी शपथ ग्रहण कराया जाएगा। पार्टी हाईकमान के द्वारा राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर गुरुवार को राहुल गंाधी के आवास पर लंबी बैठक के बाद भी यहां मुख्यमंत्री के नाम पर अभी तक अंतिम निर्णय नहीं हो सका है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस के केन्द्रिय पर्यवेक्षक तथा राज्यप्रभारी के द्वारा विधायक दल की बैठक के बाद गुरुवार शाम रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद भी मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम निर्णय नहीं हो सका है। केन्द्रिय कांग्रेस नेतृत्व के द्वारा शुक्रवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संभावित दावेदारों प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेताप्रतिपक्ष टीएस ङ्क्षसहदेव, पूर्व मंत्री चरणदास महंत व ताम्रध्वज साहू को दिल्ली तलब किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि आज शुक्रवार शाम तक छत्तीसगढ़ व राजस्थान के मुख्यमंत्रियों के नाम घोषित कर दिए जांएगे।
000