मेहुल चोकसी के खिलाफ जारी हुआ रेड कॉर्नर नोटिस

नई दिल्ली ,13 दिसंबर (आरएनएस)। इंटरपोल ने भगोड़े उद्योगपति मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया कर दिया है और इसकी जानकारी सीबीआई ने दी है। चौकसी पर पंजाब नेशनल बैंक के साथ 13,500 करोड़ की जालसाजी करने का आरोप है।
इंटरपोल ने इससे पहले चौकसी के भांजे नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। आपको बता दें कि सीबीआई ने मुंबई की विशेष अदालत में नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी समेत कई रिश्तेदारों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी और जांच एजेंसी ने इस मामले में 15 फरवरी को मोदी, चोकसी और निशाल को पकडऩे में इंटरपोल से मदद मांगी थी। गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में पंजाब नेशनल बैंक को करोड़ों रुपये के लोन घोटाले का पता चला था, जिसमें हीरा कारोबारी नीरव मोदी और चोकसी ने कथित रूप से मिलकर बैंक को 13,400 करोड़ रुपये का चूना लगाया था। यह घोटाला सामने आने के बाद मोदी, चोकसी और अन्य के खिलाफ कई एजेंसियां जांच कर रही हैं। पंजाब नेशनल बैंक को हजारों करोड़ का चून लगाकर नीरव मोदी के फरार होने के बाद विदेश मंत्रालय ने इस हीरा कारोबारी का पासपोर्ट रद्द कर दिया था।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »