सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर, दो को घेरा
श्रीनगर ,13 दिसंबर (आरएनएस)। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई। इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अभी भी दो और आतंकी छुपे हुए है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है।
स्थानिय लोगों को घरों के अंदर रहने और खिड़की दरवाजे बंद रखने की हिदायत दी गई है। बता दें कि सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि जम्मू-कश्मीर के सोपोर सेक्टर में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं।
आतंकियों को पकडऩे के लिए जब सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया तो आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। दोनों ओर से हुई फायरिंग में दो आतंकियों को मार गिराया है। फायरिंग की आवाज से अंदाजा लगाया जा रहा है कि अभी भी दो आतंकी छुपे हुए हैं जिन्हें पकडऩे के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है।