December 12, 2018
पिछले तीन साल में 11 भगोड़े देश में वापस लाये गए: केंद्र
नई दिल्ली ,12 दिसंबर (आरएनएस)। सरकार ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि पिछले तीन साल में 11 भगोड़े अपराधियों को भारत वापस लाने में सफलता प्राप्त की गई है जिनमें अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे का कथित बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल शामिल है।
विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि सरकार ऐसे भगोड़े अपराधियों को वापस लाने के लिए हर तरह के प्रयास कर रही है जो अपराध करके देश छोड़कर भाग गये। उन्होंने कहा, ‘पिछले तीन साल में कई देशों से 11 भगोड़े अपराधियों को वापस लाया गया जिनमें संयुक्त अरब अमीरात से क्रिश्चियन मिशेल का हाल ही में हुआ प्रत्यर्पण शामिल है। सिंह ने कहा कि अभी तक भारत ने 50 देशों के साथ प्रत्यर्पण संधि की है और 10 अन्य देशों के साथ प्रत्यर्पण समझौता किया है।
००