March 22, 2018
हर मिनट 2.5 लाख का हो रहा नुकसान
नई दिल्ली ,22 मार्च (आरएनएस)। संसद में चल रहे हंगामे पर निराशा जताते हुए सरकार ने कहा है कि इस हंगामे की वजह से प्रति मिनट ढाई लाख रुपये का नुकसान हो रहा है। इस सत्र के 24 में से 14 दिन हंगामें की भेंट चढ़ चुके हैं। अब बाकी बचे दिनों के लिए सरकार का दोनों सदनों में पर्याप्त कार्य बचा हुआ है। कुछ तो ऐसे बिल हैं, जो जनता को सीधे प्रभावित करने वाले हैं। ऐसे में सरकार कोशिश करेगी कि विपक्ष को बातचीत के जरिये मनाया जाए ताकि संसद में कामकाज सुचारु रूप से चल सके।