रिजर्व बैंक के नए गवर्नर शक्तिकांत दास ने संभाला कार्यभार
नई दिल्ली ,12 दिसंबर (आरएनएस)। आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव शक्तिकांत दास ने बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर का पदभार संभाला। वह उर्जित पटेल का स्थान लेंगे। पटेल ने सोमवार को निजी कारणों का हवाला देते हए अपने पद से अचानक से इस्तीफा दे दिया था। वह 1990 के बाद पहले ऐसे आरबीआई गवर्नर हैं जिन्होंने अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले इस्तीफा दिया है। हाल में पटेल और सरकार के बीच आरबीआई की स्वायत्ता के मुद्दे पर काफी तनाव देखा गया था।
दास ने एक ट्वीट कर कहा, श्श्भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर की जिम्मेदारी संभाली। आप सभी का शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दास को आरबीआई के शीर्ष पद के लिए सही साख वाला व्यक्ति बताया। जेटली ने कहा कि दास एक बहुत वरिष्ठ और अनुभवी नौकरशाह रहे हैं। उनका पूरा कामकाजी जीवन लगभग देश के आर्थिक और वित्तीय प्रबंधन में गुजरा है, भले ही वह भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में कार्यरत रहे हों या तमिलनाडु में राज्य सरकार के साथ काम किया हो। दास तमिलनाडु काडर से पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं। वह आरबीआई के 25वें गवर्नर नियुक्त किए गए हैं। जेटली ने कहा कि पटेल के इस्तीफा देने के बाद उनकी नियुक्ति जरूरी थी। उनके हिसाब से दास इस काम के लिए एक दम सही व्यक्ति हैं। वह बहूत ही पेशेवर हैं और कई सरकारों के साथ काम कर चुके हैं।
००