December 8, 2017
सूने मकान से एटीएम कार्ड चोरी कर खाते से निकाले 5800 रूपए
रायपुर, 01 दिसम्बर (आरएनएस)। शिवाजी नगर दलदल सिवनी स्थित सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने घर में रखे पर्स से नगदी 100 रूपए सहित एटीएम कार्ड पार कर दिया। चोरी करने के बाद आरोपी ने उक्त एटीएम कार्ड से प्रार्थिया के खाते से 5800 रूपए निकाल लिया। प्रार्थिया की शिकायत पर पंडरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।