December 11, 2018
जाली मुद्रा मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
बेंगलुरू ,11 दिसंबर (आरएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जाली मुद्रा गिरोह के मामले में एक फरार चल रहे आरोपी अब्दुल कादिर को 10 दिसम्बर को गिरफ्तार किया है। एनआईए की विज्ञप्ति में बताया गया कि पश्चिम बंगाल के साथ ही कर्नाटक में अपने सहयोगियों के साथ मिलीभगत से जाली मुद्रा रखने, आपूर्ति करने में ”कथित सक्रिय भूमिका के लिए उसे पश्चिम बंगाल के मालदा से गिरफ्तार किया गया.ÓÓ
एनआईए की हैदराबाद शाखा की एक टीम ने उसे गिरफ्तार किया. इसके साथ ही इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एनआईए ने बांग्लादेश से जाली मुद्रा के प्रवाह और गिरोह में कथित तौर पर संलिप्तता के लिए तीन लोगों के खिलाफ सोमवार को यहां की एक अदालत में पूरक आरोपपत्र दाखिल किया.