December 8, 2018
कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा के घर पर ईडी का छापा
नईदिल्ली ,08 दिसंबर (आरएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूर्व यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और कांगे्रस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा के ऑफिस में छापे मारने के बाद अब कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा के घर पर छापा मारा है. ईडी के अधिकारियों ने जगदीश शर्मा के घर से कुछ जरूरी कागजात भी इक_ा किए हैं. उन्हें पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय में बुलाया गया है.
जानकारी के अनुसार ईडी ने शनिवार सुबह कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा के घर पर छापा मारा. अभी तक इस बात की जानकारी हासिल नहीं हो सकी है कि यह छापा किस मामले में मारा गया है. बताया जाता है कि ईडी अपने साथ काफी दस्तावेज भी लेकर गई है. इस मामले में जगदीश शर्मा से पूछताछ की जा रही है. ईडी के अधिकारी उन्हें अपने साथ ले गए हैं.