December 8, 2018
वाड्रा के सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी खत्म
नईदिल्ली ,08 दिसंबर (आरएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)अधिकारियों द्वारा यूपीए की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े तीन करीबी सहयोगियों के ठिकानों पर शुक्रवार को छानबीन की गई.
अधिकृत जानकारी के अनुसार इस आशय की कार्रवाई शनिवार सुबह खत्म हुई.
ईडी ने रक्षा सौदों में कुछ संदिग्धों द्वारा कथित तौर पर कमीशन लिए जाने और विदेशों में अवैध संपत्ति रखने के मामले से जुड़ी अपनी जांच के सिलसिले में ये तलाशी ली. प्रवर्तन निदेशालय की जांच में पहली बार वाड्रा के सहयोगियों का नाम रक्षा सौदों में कथित तौर पर कमीशन लेने से जोड़ा गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी सुखदेव विहार स्थित रॉबर्ट वाड्रा के आवास पर कार्रवाई के बाद दस्तावेजों के साथ गए.