ईपीसीए ने डीजल वाहनों के उपयोग पर जताई चिंता
नईदिल्ली ,08 दिसंबर (आरएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार को भी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई. दूसरी ओर, सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) ने दिल्ली-एनसीआर में राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों द्वारा टैक्सी के रूप में किराए पर ली गई निजी डीजल गाडिय़ां के इस्तेमाल पर चिंता जताई.
ईपीसीए के अनुसार केंद्र और राज्य सरकारों के कई अधिकारी दिल्ली और एनसीआर के भीतर आने-जाने के लिए टैक्सी के तौर पर किराये पर ली निजी डीजल गाडिय़ों का इस्तेमाल कर रहे हैं और उसने इसके लिए स्पष्टीकरण मांगा है.
यह टिप्पणी तब की गई है जब दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई और कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक 346 दर्ज किया गया. साथ ही हवा की धीमी गति जैसी मौसम परिस्थितियों के कारण शहर में चार इलाकों में वायु गुणवत्ता गंभीर दर्ज की गई. मुंडका, नेहरू नगर, रोहिणी और वजीरपुर में वायु गुणवत्ता ‘गंभीरÓ श्रेणी में दर्ज की गई.