राज्य स्थापना की 17वीं वर्षगांठ के अवसर पर राज्य स्तरीय सांस्कृतिक क्विज शो का आयोजन आज
रायपुर, 01 नवम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 17वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दो नवम्बर को राज्य स्तरीय शालेय सांस्कृतिक क्विज शो का आयोजन किया जाएगा। क्विज शो का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। इस शो में कुल छह टीमें भाग लेंगी, जिसमें कक्षा नवमीं से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल होंगे। क्विज शो में हिस्सा लेने वाले पांच टीमों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। एक टीम के वाइल्ड कार्ड के द्वारा शामिल किया जाएगा। प्रत्येक संभाग के विद्यार्थियों के प्रदर्शन के आधार पर संभाग स्तर के टीम बनाए जाएंगे। प्रथम चरण में 28 शैक्षिक जिलों के 84 बच्चों की लिखित परीक्षा प्रात: 10 बजे से राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद शंकर नगर रायपुर में आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होगी। प्रश्न पत्र में राज्य की सांस्कृतिक, भौगोलिक, ऐतिहासिक, पर्यटन, सामान्य जानकारी, साहित्य,