December 8, 2018
अनियंत्रित बाइक जा गिरी नाली में, मौत
दंतेवाड़ा, 08 दिसंबर (आरएनएस)। गीदम थाना क्षेत्र के एजुकेशन सिटी जावंगा के सामने एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक नाली में गिरने से बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार कलपातारु आचार्य पिता मधन मोहन आचार्य उम्र 40 वर्ष कापानार बास्तानार निवासी बाइक में सवार होकर किलेपाल से गीदम आ रहा था, तभी बीपीओ कॉल सेंटर के पास उसके आँख में सामने से आ रहे वाहनों की तेज रोशनी के कारण उसकी बाइक अनियंत्रित हो कर नाले में गिर गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एम्बुलेंस के पहुंचने तक घायल ने दम तोड़ दिया था। मृत व्यक्ति जय माँ दन्तेश्वरी मेडिकल स्टोर्स किलेपाल का संचालन करता था।