मंत्रिपरिषद की बैठक : हमर छत्तीसगढ़ योजना की समय-सीमा तीन माह बढ़ी
रायपुर, 26 जून (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में हमर छत्तीसगढ़ योजना की समय-सीमा तीन माह के लिए (जुलाई 2018 से सितम्बर 2018 तक) बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के पंचायत प्रतिनिधियों और नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों सहित बिहान योजना के महिला स्वसहायता समूहों के लिए हमर छत्तीसगढ़ योजना संचालित की जा रही है। इसके अन्तर्गत उन्हें रायपुर और नया रायपुर का अध्ययन भ्रमण करवाया जा रहा है। अब तक एक लाख 53 हजार प्रतिनिधियों ने इस योजना के तहत अध्ययन भ्रमण कर लिया है। यह योजना दो वर्ष के लिए 1 जुलाई 2016 से शुरू की गई थी, जिसकी अवधि 30 जून 2018 को पूर्ण हो रही है। मंत्रिपरिषद ने आज की बैठक में इस योजना की अवधि तीन माह के लिए (जुलाई 2018 से सितम्बर 2018 तक) करने का निर्णय लिया है। इस दौरान प्रदेश के सभी 32 वनमंडलों की वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों को योजना से जोड़कर अध्ययन भ्रमण में शामिल किया जाएगा।