वर्मा ने अस्थाना के खिलाफ हाईकोर्ट में पेश किया हलफनामा
नईदिल्ली,07 दिसंबर (आरएनएस)। सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा ने सीबीआई स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ दिल्ली हाई हाईकोर्ट में हलफनामा पेश किया है. उन्होंने ने अपने हलफनामे में कहा है कि उनके पास अस्थाना पर घूस लेने के पुख्ता सबूत हैं. सीबीआई को जनता में भरोसा जगाने के लिए जांच जरूरी है.वहीं अस्थाना की याचिका पर हाई कोर्ट में दोपहर सवा 2 बजे सुनवाई शुरू होगी. इस बीच सीबीआई डाइरेक्टर आलोक वर्मा ने दिल्ली हाई कोर्ट में नोटिस का जवाब दायर कर दिया है. वर्मा ने अपने जवाब में कहा है कि अस्थाना ने उनके ऊपर जितने भी आरोप लगाए है वो निराधार है. याचिकाकर्ता अस्थाना द्वारा लगाए गए सभी आरोप काल्पनिक और अस्थाना की केवल सोच है. प्राथमिक जांच के बाद एफआईआर दर्ज हुई थी और जांच अभी नाजुक मोड़ पर है.
इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई में दो शीर्ष अधिकारियों वर्मा और अस्थाना के बीच छिड़ी जंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को भी सुनवाई हुई थी. मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा कि इस मामले में सरकार इस मामले में निष्पक्ष क्यों नहीं है?