बच्ची के अपहरण का प्रयास, आरोपी युवक गिरफ्तार
रायपुर, 01 नवम्बर (आरएनएस)। मोवा के दुबे कालोनी में 8 साल की बच्ची का अपहरण करने का प्रयास करने वाले आरोपी को अंतत पुलिस ने चंद घंटों के भीतर ही धरदबोचा। आरोपी इलाके में ही अनजान बनकर घूम रहा था।
दुबे कालोनी में आज सुबह 10.30 बजे के आपास मकान नंबर बी-60 के पास खेल रही एक 8 साल की बच्ची को जबरदस्ती उठाकर ले जाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने घटना के चंद घंटों के बाद ही धरदबोचा। बच्ची को जबरदस्ती बाइक में बिठाकर ले जाने का प्रयास करने के बाद आरोपी युवक ने पकड़े जाने के डर से बच्ची को थोड़ी दूर ले जाकर छोड़ दिया था। इस मामले में नागरिकों की सक्रियता ने पुलिस का काफी सहयोग किया। पुलिस के आने के पहले ही नागरिकों ने एकजुटता और जागरूकता का परिचय देते हुए अपहरणकर्ता का पीछा किया था, इससे आरोपी भी बुरी तरह से घबरा गया था। यही वजह है कि वह बच्ची को अपने साथ ज्यादा दूर नहीं ले जा पाया और उसे बीच रास्ते में ही बच्ची को छोड़कर भागना पड़ गया।