December 7, 2018
प्रधानमंत्री ने राजस्थान, तेलंगाना में मतदाताओं से वोट डालने का किया निवेदन
नई दिल्ली ,07 दिसंबर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजस्थान और तेलंगाना के लोगों से विधानसभा चुनावों में मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने हिंदी में ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में आज मतदान का दिन है। राज्य के सभी मतदाता पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में अवश्य भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें।
वहीं उन्होंने तेलुगू में भी ट्वीट कर कहा, आज चुनाव का दिन है। मैं सभी भाइयों और बहनों से अपना बहुमूल्य वोट डालने के लिए बड़ी संख्या में आने का अनुरोध करता हूं। मैं विशेष रूप से युवाओं से लोकतंत्र को अधिक समृद्ध बनाने के लिए भी अपने वोट का उपयोग करने का अनुरोध करता हूं।