December 6, 2018
प्रधानमंत्री मोदी ने जारी किया वीडियो
नई दिल्ली ,06 दिसंबर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार के कहा कि उनकी सरकार का ‘सबका साथ, सबका विकासÓ का मंत्र बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों से प्रेरित है और पूरा देश राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान का कर्जदार है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीटर पर बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर एक वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास का मंत्र बाबा साहब से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि अंबेडकर ने कानून के समक्ष समानता, अवसर में समानता और अधिकारों में समानता की वकालत की थी। मोदी ने कहा कि सरकार बाबा साहब के विचारों को सभी लोगों खासतौर पर युवाओं के बीच फैलाना चाहती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान का पूरा देश कर्जदार है।
००