September 29, 2017
सड़क पर पौधा लगाकर जताया आक्रोश
कांकेर , 29 सितंबर (आरएनएस)। लखनपुरी के निकट ग्राम चिनोरी युवा कांग्रेस तथा स्थानीय महिलाओं ने मिलकर जर्जर सड़क पर पौधा लगाकार विरोध प्रदर्शन किया । इस अवसर पर युवा कांग्रेस के नौशाद खान, फागू गोटा, प्रदीप निषाद, दीपक, मन्नूराम नेताम, निर्मल मण्डावी तथा महिलाओं में सुमरोबाई, सरोज जुर्री, राधा नेताम, बिन्दू जुर्री, सुहाता नेताम आदि शामिल हुए ।