December 4, 2018
चुनाव प्रचार के लिए सीएम 5 को राजस्थान जाएंगे
रायपुर, 04 दिसंबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री रमन सिंह तेलंगाना के बाद अब राजस्थान में चुनाव प्रचार के लिए जायेंगे। वे 5 दिसंबर को राजस्थान में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। श्री सिंह इस दौरान रैलियां और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री शनिवार को तेलंगाना में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने गए थे। यहां वे भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाएं ली। तेलंगाना के बाद अब वे राजस्थान में चुनावी प्रवास पर जा रहे है।