होटल ताज में आज होगा प्रियंका-निक का रिसेप्शन
नईदिल्ली ,04 दिसंबर (आरएनएस)। राजस्थान की ऐतिहासिक नगरी जोधपुर में शादी के बंधन में बंधने के बाद सोमवार को बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड स्टार निक जोनास दिल्ली पहुंचे. वहां मंगलवार को दोनों की शादी का रिसेप्शन रखा गया है. इस रिसेप्शन में बॉलीवुड समेत कई जानी-मानी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है. इनमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं.
प्रियंका और निक ने पीएम मोदी को रिसेप्शन में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. मोदी इससे पहले विराट कोहली और अनुष्का के रिसेप्शन में शामिल हो चुके हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि वे अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा वक्त निकालकर रिसेप्शन में शामिल हो सकते हैं.
ज्ञात हो कि निक और प्रियंका ने शनिवार को राजस्थान के जोधपुर में ईसाई रीति-रिवाज से शादी करने के बाद अगले दिन हिन्दू रीति रिवाज से भी शादी की थी. इस युगन ने शादी के लिए जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस को चुना था.