December 3, 2018
स्मार्ट कार्ड से इलाज की मांग को लेकर छजकां ने सीएमओ कार्यालय का किया घेराव
रायपुर, 03 दिसंबर (आरएनएस)। स्मार्ट कार्ड बनने के बावजूद भी गरीब वर्ग के मरीजों का शासकीय चिकित्सालय में इलाज समय पर नहीं होने पर उन्हें अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। निर्धन वर्ग की इसी महत्वपूर्ण समस्या को लेकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पदाधिकारी डॉ. ओमप्रकाश देवांगन के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का घेराव मौन रैली निकालकर किया। डॉ. देवांगन ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपते हुए स्मार्ट कार्ड धारियों का समय पर इलाज किए जाने की मांग को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।