December 3, 2018
विकासखण्ड स्तरीय मैराथन दौड़ के लिए पंजीयन 14 तक
धमतरी, 02 दिसंबर (आरएनएस)। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आगामी 17 दिसंबर को विकासखण्ड स्तर पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले धावकों को 14 दिसंबर तक खेल अधिकारी कार्यालय रूद्री में पंजीयन करा लेने कहा गया है तथा विकासखण्ड नगरी, मगरलोड एवं कुरूद के धावक अपना पंजीयन संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में करा सकते हैं। पंजीयन के समय धावक का आधार एवं बैंक खाता की छायाप्रति अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा। प्रत्येक विकासखण्ड से प्रथम 15वें स्थान प्राप्त महिला एवं पुरूष धावक जिला स्तरीय मैराथन दौड़ में हिस्सा लेंगे।