चांदनी चौक के साबुन-मेवे की दुकान में मिले गुप्त तिजोरियां

नई दिल्ली ,03 दिसंबर (आरएनएस)। चांदनी चौक इलाके में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापे मारकर हवाला कारोबार से जुड़े बड़े रैकेट का खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार नया बाजार इलाके में साबुन और मेवे की छोटी दुकान में पड़े छापे में 100 से ज्यादा गुप्त तिजोरियां मिले हैं, जिनमें 25 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है।

सूत्रों ने इन तिजोरियां की संख्या 300 बताई है। इन लॉकरों से बरामद कैश की काउंटिंग के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अफसरों को कई रातें इन्हीं दुकानों में गुजारनी पड़ीं। ये अफसर दुकान में ही सोते, रहते, खाते रहे, जिससे कि जल्द से जल्द तिजोरी से मिले कैश को गिना जा सके। सूत्रों की मानें तो अब भी इस कैश की गिनती जारी है, क्योंकि सभी तिजोरियों को खोला नहीं जा सका है।

रिपोर्ट के मुताबिक, दुकान के बेसमेंट में करोड़ों रुपये कैश से भरे गुप्त तिजोरी की जानकारी आयकर विभाग को दिवाली की रात मिली थी, तभी अफसरों ने इन लॉकरों को सील कर दिया था। तब स्थानीय कारोबारियों ने इसका विरोध किया था। इनका कहना था कि जिन लॉकरों पर शक हो, उन्हीं पर ऐक्शन होना चाहिए, सभी पर नहीं। विभाग ने इन तिजोरियों में अब गिनती शुरू की तो ये कैश बरामद हुआ है। विभाग ने एकसाथ दिल्ली के 8 ठिकानों में ऐसे छापे मारे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »