December 3, 2018
अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़
नईदिल्ली ,03 दिसंबर (आरएनएस)। राजधानी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने करावल नगर स्थित अवैध हथियारों की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. वहां से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है. फैक्ट्री में हथियार बनाने और खरीदने वाले दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में से एक का नाम इकबाल है.
पुलिस के मुताबिक एक कारबाइन सहित भारी तादात में कारतूस और हथियार बनाने का समान बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है. इस मामले में अन्य लोगों के शामिल होने की भी आशंका जताई जा रही है. लिहाजा पुलिस दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है.
००