सीएम योगी पर एसपी नेता के विवादित बोल
बलिया ,02 दिसंबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान हनुमान को दलित बताया तो विपक्षी दलों को बैठे-बिठाए सत्ता पक्ष को घेरने का मौका मिल गया। हनुमान पर दलित का तमगा लगा तो समुदाय के लोग मंदिर में कब्जा करने भी जा पहुंचे। हद तो तब हो गई कि भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने चढ़ावे पर हक की बात तक कह डाली। सियासत है, जुबान बेकाबू हो चली है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नारद राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद पलटवार करते हुए यूपी के सीएम के माता-पिता के डीएनए की जांच की बात कह डाली है।
बलिया में एक कार्यक्रम के दौरान नारद राय ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा, हनुमानजी हों, शंकरजी हों, शिवजी हों…सभी हमारे आराध्य हैं। आराध्य को जाति की सीमा में, जातिसूचक शब्दों से सम्मानित करना, अपमानित करना यह भारतीय जनता पार्टी का रोजगार है। पहले योगीजी को अपनी जाति के बारे में अच्छे से जानना चाहिए, अपनी मां से पूछना चाहिए, अपने बाप से पूछना चाहिए…हम डीएनए टेस्ट कराएंगे तब हनुमानजी पर बहस करेंगे।