सीएम से असहमत हों सिद्धू तो कैबिनेट से दें इस्तीफा
चंडीगढ़ ,01 दिसंबर (आरएनएस)। गुरुनानक देव की निर्वाणस्थली करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में पाकिस्तान जाने के बाद आलोचनाओं का सामना कर रहे पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के सामने एक और मुश्किल आन पड़ी है। सिद्धू द्वारा खुले तौर पर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से असहमति जताने के बाद अब पंजाब में उनके साथ कैबिनेट मंत्री ने उनका इस्तीफा मांगा है।
पंजाब सरकार में मंत्री त्रिपत बाजवा ने कहा है कि अगर सिद्धू अमरिंदर सिंह को अपना नेता नहीं मानते हैं, तो उन्हें पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री के पद से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। ज्ञात हो कि इससे पहले शुक्रवार को तेलंगाना के चुनाव प्रचार के लिए हैदराबाद पहुंचे सिद्धू ने यहां मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना कैप्टन बताया था।
हैदराबाद में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमिटी की बैठक के दौरान सिद्धू ने कहा, मुझे राहुल गांधी ने पाकिस्तान जाने को कहा था। सीएम सिंह ने मुझे रोका था, लेकिन मेरे कैप्टन तो राहुल गांधी हैं। कैप्टन (अमरिंदर सिंह) के भी कैप्टन राहुल गांधी ही हैं। पाकिस्तान से लौटकर आने पर शशि थरूर, हरीश रावत, रणदीप सुरजेवाला जैसे शीर्ष नेताओं ने मेरी पीठ भी थपथपाई थी।