ट्रेलर-कार और बाइक में हुई भिड़ंत,दो की मौत,एक घायल
कांकेर 29 नवंबर 2018 (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के कांकेर जिले में एनएच-30 में भिषण सड़क हादसे की खबर आ रही है। इस हादसे में दो बाईक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी है। हादसा तीन वाहनों के बीच हुआ है। बताया जा रहा हैं कि एनएच-30 में मवेशी रोड क्रास कर रहे थे तभी उस दौरान ट्रेलर, कार और बाईक आपस में जा भिड़ी। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही बाईक सावार दो युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस के मुताबिक मावेशी रोड़ क्रास करते हुये अचानक ट्रेलर के सामने आ गये। मवेशियों को बचाने के चक्कर में पहले ट्रेलर ने फारेस्ट की कार को अपने चपेट में ले लिया फिर बाईक सवार दो युवकों को भी जोरदार टक्कर मारी। हादसे में दो बाईक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं कार सवार रेंजर को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई है और मृतक युवकों की पहचान करने में लगी हुई है।