राम मंदिर निर्माण हेतु लोस में निजी विधेयक लाएंगे मनोज तिवारी
नई दिल्ली ,28 नवंबर (आरएनएस)। दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने फिर दोहराया कि यदि जरूरत पड़ी तो वह अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए लोकसभा में एक निजी विधेयक लाएंगे।
तिवारी ने विहिप नेताओं के साथ मुलाकात के दौरान कहा कि वह अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए एक कानून लाए जाने की लोकसभा में और पार्टी के अंदर पुरजोर हिमायत करेंगे। विहिप का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद तिवारी से उनके आवास पर मिला और राम मंदिर के विषय पर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। तिवारी ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो मैं संसद में एक निजी विधेयक लाने के लिए आगे खड़ा रहूंगा। विहिप राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए देश भर में सांसदों से मिल रही है। विहिप ने घोषणा की है कि वह राम मंदिर निर्माण के लिए समर्थन जुटाने की खातिर छह दिसंबर तक प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में सभा करेगी।
००