कांग्रेस को देना चाहिए था अटल को भारत रत्न: फारुख
नई दिल्ली ,27 नवंबर (आरएनएस)। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न देना चाहिए था। उन्होंने एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि मेरा कांग्रेस के खिलाफ एक प्वाइंट है। उन्हें जब अटल बिहारी वाजपेयी अच्छे स्वास्थ्य में थे, तब उन्हें भारत रत्न देना चाहिए था।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने मुझे बताया था कि जब उन्होंने अपनी पहली स्पीच दी थी, तब नेहरू उनके पास आए और उनसे कहा कि अटल आप एक दिन प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे। वे आरएसएस के बैकग्राउंड से आते थे और उन्हें यकीन हो गया था कि यह देश एक से नहीं बल्कि सभी से बनेगा। साथ ही जिन्होंने पूर्व में देश को बनाया, उन्हें भी भूलना नहीं चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपना जीवन देश को दिया। क्या राजीव गांधी और अन्य प्रधानमंत्रियों ने देश को बनाने में अपना पूरा समय नहीं दिया था? अगर हम यहां बैठे हैं तो उनकी ही वजह से। वहीं फारूक अब्दुल्ला ने मुंबई आतंकी हमले की 10 वीं बरसी पर घटना में मारे गए लोगों की याद में एक मिनट का मौन रखने के बाद कहा कि जब तक लोगों में एकता है तब तक कोई भारत को बांट नहीं सकता। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वह आशावादी हैं और उनको उम्मीद है कि भारत भविष्य में ऐसे आतंकी हमले को रोकने में सक्षम होगा। लेकिन उन्होंने कहा कि इसके लिए हमारा घर संगठित होना चाहिए। अब्दुल्ला कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की किताब फैब्ल्स ऑफ फ्रैक्चर्ड टाइम्स के विमोचन पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे। इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राजनयिक व राजनेता पवन के. वर्मा भी मौजूद थे।
००