November 27, 2018
दिल्ली सरकार पर एनटीजी ने लगाया 1 करोड़ का जुर्माना
नईदिल्ली ,27 नवंबर (आरएनएस)। जल प्रदूषण मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. वहीं दिल्ली जल बोर्ड पर भी एक करोड़ रुपये का ही जुर्माना लगा है. एनजीटी ने जल प्रदूषण को लेकर यह आदेश सुनाया है.
बता दें कि इससे पहले अक्तूबर में भी एनजीटी ने दिल्ली सरकार पर कड़ा रुख अपनाया. एनजीटी ने प्रदूषण को रोकने में नाकाम रहने पर दिल्ली सरकार पर 50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. एनजीटी के मुताबिक दिल्ली की करीब 62 बड़ी यूनिट्स पर लगाम लगाने में डीपीसीसी के नाक़ाम रहने के कारण यह जुर्माना लगाया गया.
००