आयकर विभाग के छापे में व्यापारियों ने नहीं किया सरेंडर

रायगढ़, 26 नवंबर (आरएनएस)। आयकर विभाग व्दारा पिछले दिनों शहर के तीन ज्वेलरी शाप व एक रोलिंग मिल में मारे गये छापे में अब तक कोई अधिकृत धोषणा नहीं की गयी हैं जिसके कारण भ्रम की स्थिती निर्मित हो गयी हैं किसी प्रकार के खुलासा नहीं होने से लोगों में अटकल बाजी का दौर जारी हैं जिसके लिये आयकर विभाग जिम्मेदार हैं जिनकी स्थानिय मिडीया से दूरी के कारण अफवाहों का बाजार गर्म हैं कल रात आयकर की यह कार्यवाही खत्म हो गयी हैं अधिकारी चारों संस्थानों के दस्तावेज लेकर वहां से निकल गये और अब कार्यालय में स्कूटनी का काम किया जायेगा जिसमें इन व्यपारियों को भी आफिस बुलाकर पुछताछ की जायेगी अधिकारियों की संवादहीनता की वजह कुछ समाचारों में करोडो़ की आय धोषित किये जाने के समाचार छपे लेकिन अब यही अधिकारी इस प्रकार की खबरों से इंकार कर रहें हैं यह स्थिती छापे के दौरान हमेशा बनती हैं अधिकारी जानकारी देने की बजायें बचने का प्रयास करते हैं जिसके कारण गलत जानकारी लोगों को मिलती हैं और वे भ्रम के शिकार हो जाते हैं जिससे व्यापारियों की छबि तो खराब होती हैं साथ ही आयकर विभाग की विश्वसनियता पर भी प्रश्न चिंह लगता हैं इस परिस्थिती के लिये विभाग में लाईजिंग आफिसर की कमी को माना जा रहा हैं जिसके कारण मिडीया को सही जानकारी नहीं मिलती बहरहाल रामभगत लक्ष्मीनारायण एन आर ज्वेलर्स नेतराम लखीराम व सूरज रोलिंग मिल से आज आयकर का तामझाम पुरी तरह समेट लिया गया अब जो होगा आफिस में की जाने वाली जांच के बाद होगा ।
त्रिपाठी
००००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »