हादसे में मां बेटी की दर्दनाक मौत
मुजफ्फरनगर ,25 नवंबर (आरएनएस)। तेज गति व लापरवाही के साथ आ रहे ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार मां बेटी की मौत हो गयी। नागरिकों कीसूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दुखद हादसे से परिजनों में शोक छा गया। जानकारी के अनुसार नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जानसठ रोड गुलशन फैक्ट्री के समीप आज दोपहर सडक हादसे के तहत ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार महिलाव उसकी बच्ची की मौत हो गयी। इस हादसे पर अनेक लोग मौके पर एकत्रित हो गये। वहीं ग्रामीणों ने नई मंडी कोतवाली पुलिस को इस मामले से अवगत कराया। हादसे में दो की मौत की खबर मिलने से पुलिस में हडकम्प मच गयां नई मंडी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को दुखद घटना से अवगत कराने के साथ मां बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए र्मोचरी पर भिजवा दिया। पुलिस आरोपी ट्रकचालक की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गयी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
0